भाजपाईयों ने 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को ले दिया धरना

संवाद सहयोगी चतरा भाजपा ओबीसी मोर्चा ने बुधवार को विकास भवन के समीप पिछड़ा जातियों को 27

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:26 PM (IST)
भाजपाईयों ने 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को ले दिया धरना
भाजपाईयों ने 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को ले दिया धरना

संवाद सहयोगी, चतरा : भाजपा ओबीसी मोर्चा ने बुधवार को विकास भवन के समीप पिछड़ा जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम चंद्रवंशी ने की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप केसरी मौजूद थे। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि झारखंड में पिछड़ी जातियों का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत तक किया जा सकता है। राज्य पिछड़ा आयोग ने इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई माह पूर्व भेजा है। आयोग ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि कुछ वर्षों पूर्व एक कमेटी तमिलनाडु और महाराष्ट्र में पिछड़ी जातियों को मिल रहे आरक्षण का अध्ययन किया है। तमिलनाडु में आबादी के अनुपातिक ओबीसी को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान झामुमो ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि सरकार आने के एक माह के अंदर राज्य में पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ओबीसी की मांग पर विचार नही किया गया। कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार द्वारा शुरू कराए गए पिछड़ों का सर्वे भी बंद करवा दिया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व मोर्चा का एक शिष्टमंडल उपायुक्त अंजली यादव को राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सरयू राम, सुनील चौरसिया, भाजपा मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष यासीन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी