जान की परवाह किए बगैर डा. अरविद मरीजों को दे रहे सेवा

संवाद सहयोगी चतरा सदर अस्पताल में पदस्थापित डा. अरविद केसरी कोरोना से संक्रमित हैं। संक्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:33 PM (IST)
जान की परवाह किए बगैर डा. अरविद मरीजों को दे रहे सेवा
जान की परवाह किए बगैर डा. अरविद मरीजों को दे रहे सेवा

संवाद सहयोगी, चतरा : सदर अस्पताल में पदस्थापित डा. अरविद केसरी कोरोना से संक्रमित हैं। संक्रमित होने के बावजूद वह साहस का परिचय दे रहे हैं। कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेट हैं। घर बैठे ही 24 घंटे मरीजों को मोबाइल पर सलाह और दवा वाट्सएप के माध्यम से दे रहे है। डॉ. अरविद विगत 14 दिनों से होम क्वारंटाईन है। दो दिन पूर्व उनकी जांच रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई। उसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी और ऑनलाइन इलाज कर रहे हैं। डॉ. अरविद जनरल फिजिशियन है। उन्होंने चाइना से एमबीबीएस की उपाधि ली है। वे बोकारो के रहने वाले है। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान डा. अरविद ने कहा कि इन चौदह दिनों में पांच सौ से अधिक लोगों का ऑनलाइन इलाज किया। इनमें अधिकांश टाइफाइड और मलेरिया के मामले आए हैं। दवाई चलाने के बाद 80 फीसदी तक लोग स्वस्थ हुए है। इसके अलावा डॉ. अरविद को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर भी ऑनलाइन सलाह दे रहे है। इसके अलावा इन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कोविड-19 को लेकर गठित टीम में भी शामिल किया गया है। बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शहर के निजी अस्पतालों की ओपीडी और आपातकालीन सेवा प्रभावित है। चूंकि कई डॉक्टर व कर्मी पॉजिटिव है। निजी क्लीनिक के बंद होने की वजह से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पिछले चौदह दिनों से ऑनलाइन सेवा दे रहे है।

chat bot
आपका साथी