38 नए संक्रमित मिले, एक की मौत

जाटी चतरा जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं जबि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:48 PM (IST)
38 नए संक्रमित मिले, एक की मौत
38 नए संक्रमित मिले, एक की मौत

जाटी, चतरा : जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं जबकि हंटरगंज प्रखंड के बहेरी गांव में इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह गया से घाटो कुजू कोलियरी तक चलने वाली एक निजी बस में कंडक्टर का काम करता था। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद वह अपने घर में ही क्वारंटाइन किया गया था। रविवार को हजारीबाग कोविड सेंटर ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। एक सप्ताह पहले इसी गांव में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। इधर उपायुक्त दिव्यांशु झा ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 371 तक पहुंच गई है। इनमें 18 लोग स्वस्थ हुए है। वर्तमान में 353 सक्रिय केस है। उन्होंने बताया कि मरीजों के संपर्क में आये अन्य लोगों का भी कांटैक्ट ट्रेसिग के माध्यम से पहचान कर सैंपल लिए जा रहे हैं। इस महामारी की रोकथाम के लिए जिले भर में विशेष जांच अभियान चलाए गए, जिसकी टेस्ट रिपोर्ट आने से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई है। उपायुक्त ने दावा किया कि संक्रमित मरीज विशेषज्ञ चिकित्सक के संपर्क एवं देखरेख से जल्द स्वस्थ होंगे। आवश्यकता के अनुसार मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। मामूली लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन का विकल्प दिया गया है। उपायुक्त ने अपील की कि दूसरी कोरोना लहर से निपटने में प्रशासन को पहले की तरह ही सहयोग करें। अब तक यहां के नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला है। सबको सजग और सतर्क रहकर सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का इस्तेमाल, नियमित अंतराल पर हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इसलिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जारी निर्देश का कड़ाई पालन करें।

chat bot
आपका साथी