निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश

संवाद सहयोगी चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:05 PM (IST)
निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश
निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश

संवाद सहयोगी, चतरा : उपायुक्त दिव्यांशु झा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण से जिले को पूर्णतया सुरक्षित रखने को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 टेस्टिग को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्रों में जैसे बस पड़ाव, घनी आबादी वाले क्षेत्रों, जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में टेस्टिग टीम प्रतिनियुक्त कर आरटी-पीसीआर व ट्रूनेट के माध्यम से जांच करने पर बल दिया। वहीं कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए इंस्टिट्यूशनल कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था का समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने जिले में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण की समीक्षा करते हुए शहरी क्षेत्रों में 16 अतिरिक्त टीकाकरण बनाने का निर्देश दिया। साथ ही विशेष अभियान के तहत टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ की आशंका जताते हुए उपायुक्त ने सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को व्यवस्थित तरीके से तय आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। साथ हीं उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के माध्यम पिशले 15 दिनों में लौटे सभी श्रमिकों की सूची तैयार कर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सकों को साझा करने का निर्देश दिया। बैठक में अधिक आवागमन वाले क्षेत्रों जैसे हंटरगंज, प्रतापपुर, इटखोरी समेत अन्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों के प्रखंड मुख्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी सुनील कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ मुमताज अंसारी, सिमरिया एसडीओ सुधीर कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम, माहमारी विशेषज्ञ डा. आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी