चुंदरू सूर्य मंदिर में चोरी

प्रखंड के चुंदरु धाम सूर्य मंदिर में चोरों ने एक फिर दुस्साहस्य का परिचय देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस प्रकार पिछले बीस दिनों में यह दूसरी घटना है। बदमाशों ने बुधवार की रात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी का कैमरा एलइडी सेटअप बाक्स आदि चोरी कर चंपत हो गए। ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह में मिली। उसके बाद मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य मंदिर पहुंचे और घटना की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:21 PM (IST)
चुंदरू सूर्य मंदिर में चोरी
चुंदरू सूर्य मंदिर में चोरी

संवाद सूत्र, टंडवा : प्रखंड के चुंदरु धाम सूर्य मंदिर में चोरों ने एक फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस प्रकार पिछले बीस दिनों में यह दूसरी घटना है। बदमाशों ने बुधवार की रात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी का कैमरा, एलइडी, सेटअप बाक्स आदि चोरी कर चंपत हो गए। ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह में मिली। उसके बाद मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य मंदिर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। तत्पश्चात पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक संदिग्ध को हिरासत में लकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस उसका नाम सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। बताते चलें कि करीब बीस दिन पूर्व भी बदमाशों ने यहां पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस प्रकार दो घटना होने से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस की शिथिलता के कारण घटनाएं हो रही है।

chat bot
आपका साथी