माइक्रो आब्जर्वर सीधी रिपोर्टिंग करेंगे चुनाव प्रक्षेक को

मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम का लाइव डेमो दिखा कर सभी को तकनीकी रूप से भी जानकारी दिया। निर्वाचन के दिन मॉक पोल कराने से पूर्व पोलिग एजेंट की उपस्थिति मॉक पोल के पश्चात के पश्चात क्लियर बटन दबाने से लेकर मशीन को सील करने तक की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया। जिससे माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:03 AM (IST)
माइक्रो आब्जर्वर सीधी रिपोर्टिंग करेंगे चुनाव प्रक्षेक को
माइक्रो आब्जर्वर सीधी रिपोर्टिंग करेंगे चुनाव प्रक्षेक को

चतरा : चतरा संसदीय क्षेत्र के 40 मतदान केंद्रों की रिपोर्टिंग सीधे तौर पर माइक्रो आब्जर्वर सामान्य प्रक्षेक को करेंगे। इन चिह्नित मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वरों की प्रतिनियुक्ति होगी। प्रतिनियुक्ति के लिए उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। चिह्नित माइक्रो आब्जर्वरों को गुरुवार को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के जरिये दी गई। यह प्रशिक्षण डीसी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में हुआ। मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम का लाइव डेमो दिखा कर सभी को तकनीकी रूप से जानकारी दी। निर्वाचन के दिन मॉक पोल कराने से पूर्व एवं उसके बाद पोलिग एजेंट की उपस्थिति में क्लियर बटन दबाने से लेकर मशीन को सील करने तक की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिससे माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकें। मास्टर ट्रेनर नरेश तिवारी ने उन्हें इसकी जानकारी दी। प्रशिक्षण में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। माइक्रो आब्जर्वर पर यह बड़ी जिम्मेदारी है। इससे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करना है।

chat bot
आपका साथी