महिला जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का हुआ मूल्यांकन

[16/11, 3:43 श्च.द्व.] न्यन्स्॥ रून्ङ्घक्त्र: महिला जनप्रतिनिधियो के प्रशिक्षण का हुआ मूल्यांकन हैदराबाद की टीम ने किया मूल्यांकन ़फोटो मयूरहंड : प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को हैदराबाद की टीम एनआईआरडी पंचायती राज्य के द्वारा महिला जनप्रतिनिधियो के कार्य का मूल्याकंन किया गया। जिसमें कुल पच्चीस महिला जनप्रतिनिधि शामिल हुई। टीम में शामिल प्रोजेक्ट रिसर्च असोसिएटेड डॉक्टर रिमकी पटागिरवी व डी सुरेश रेड्डी ने सभी महिलाओं को पांच पेज का फॉरमेट भर का जमा करवाया। रिमकी ने बताया कि पूरे वर्ष 2017-1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:27 PM (IST)
महिला जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का हुआ मूल्यांकन
महिला जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का हुआ मूल्यांकन

मयूरहंड : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को हैदराबाद की टीम एनआइआरडी पंचायती राज्य के द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों के कार्य का मूल्याकंन किया गया। जिसमें कुल पच्चीस महिला जनप्रतिनिधि शामिल हुई। टीम में शामिल प्रोजेक्ट रिसर्च असोसिएटेड चिकित्सक रिमकी पटागिरवी व डी सुरेश रेड्डी ने सभी महिलाओं को पांच पेज का फॉरमेट भर का जमा करवाया। रिमकी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के तीन जिलों में महिला को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमे चतरा से 273 महिला जनप्रतिनिधि शामिल हुई थी। वही जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज्य अधिनियम,ग्राम सभा व आम सभा का महत्व,बाल विकास क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव,अपने अधिकार को समझने के साथ पंचायत व वार्ड का विकास करने,गांव में पेयजल की व्यवस्था करने,असहाय लोगो की पहचान कर सरकारी लाभ दिलाने सहित अन्य जानकारी दी गयी थी। उसी सभी विषय को लेकर जनप्रतिनिधियों का मूल्याकंन किया गया। वही उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस मौके पर उपप्रमुख मृदुला देवी,प्रखंड पंचायती पदाधिकारी कुमार सानू,प्रशिक्षक प्रकाश राणा सहित कई महिला जनप्रतिनिधि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी