अपने गांव को बनाएं सुंदर व स्वच्छ

दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहा मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व 20 सूत्री सदस्य सह गिद्धौर के उप मुखिया सुरेश प्रसाद राणा व संतोष कुमार निराला ने किया। इस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:06 PM (IST)
अपने गांव को बनाएं सुंदर व स्वच्छ
अपने गांव को बनाएं सुंदर व स्वच्छ

गिद्धौर : दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहा मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व 20 सूत्री सदस्य सह गिद्धौर के उप मुखिया सुरेश प्रसाद राणा व संतोष कुमार निराला ने किया। इस अभियान के तहत ब्लॉक परिसर के साथ-साथ पंचायत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। वक्ताओं ने अपने गांव व मोहल्ले को स्वच्छ व सुंदर रखने की बात कहीं। वक्ताओं ने कहा कि इस अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की आवश्यकता है। ताकि संपूर्ण भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी की सहभागिता हो। ग्रामीणों को अपने अपने घरों के आसपास सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया। लोगों को दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए अभियान को भूरी भूरी प्रशंसा किया। कहां सफाई अभियान में यह अखबार बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इससे लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ताकि गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सके। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर शिक्षक त्रिलोकी दांगी, कन्हाई दांगी, शशि कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी