उग्रवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाएं

डीआईजी ने की उग्रवाद व अपराध समीक्षा टडवा : डीआईजी पंकज कंबोज ने रविवार को टंडवा पुलिस अनुमंडल कार्यालय मे अधिकारियो के साथ उग्रवाद व अपराध की समीक्षा की । इस दरम्यान उन्होने क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि पर समीक्षा की । बताया गया कि टीपीसी के कोहराम के गिरफ्तारी के बाद डीआईजी ने उग्रवादियो से जुडे फाइलो को खंगाला । मौके पर पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी बारियर, एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस इन्सपेक्टर बंधन भगत व पिपरवार थाना प्रभारी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:10 PM (IST)
उग्रवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाएं
उग्रवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाएं

टडवा : डीआइजी पंकज कंबोज ने रविवार को टंडवा का दौर किया। इस क्रम में उन्होंने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान उग्रवाद व अपराध की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस निरीक्षक बंधन भगत व अन्य अधिकारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि उग्रवाद और अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं। डीआईजी ने कहा कि उग्रवादी हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो जाएं। सरकार ने आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास की सुविधाएं मुहैया करा रही है। यदि इसके बाद भी वे हथियार नहीं डालते हैं, तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। डीआईजी ने टीएसपीसी के जोनल कमांडर कोहराम की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धी बताया। कहा कि कोहराम की गिरफ्तारी से टीएसपीसी कमजोर हुआ है।

chat bot
आपका साथी