अग्निशामन व एंबुलेंस की सुविधा बहाल कराने की मांग

मयूरहंड : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 08:33 PM (IST)
अग्निशामन व एंबुलेंस की सुविधा बहाल कराने की मांग
अग्निशामन व एंबुलेंस की सुविधा बहाल कराने की मांग

मयूरहंड : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख विक्रम कुमार ¨सह ने की। जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने की। बैठक में समिति के सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय में अग्निशामन वाहन व एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई। जिस पर निर्णय लिया गया है कि उपर्युक्त मांगों से डीसी को अवगत कराया जाएगा। फुलांग पंचायत समिति सदस्य शंकर रजक ने लाभुकों के खाते में पिछले कई माह से किरोसिन तेल की सब्सिडी नही जाने का मामला उठाया। जिस पर बीडीओ ने उक्त विषय को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष रखने की बात कही। बैठक में सदस्यों ने विद्यालय में पूरक पोषाहार की राशि नही होने के कारण अंडा व फल बच्चों को नही मिलने का भी मामला उठाया। जिस पर बीपीओ जुनिका हेम्ब्रेम ने बताया कि जिला से ही पूरक पोषाहार की राशि विद्यालयों को नही मिलने की बात बताई। वही प्रमुख ने पीएचडी विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड के दर्जनों चापानल खराब रहने का मामला उठाया। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की शिकायत उपायुक्त से करने का भी प्रस्ताव लिया। बैठक में ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा लाभुको को पासबुक नही देने का भी मामला उठाया गया। जिसपर बीडीओ ने बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सभी लाभुको को जल्द से जल्द पासबुक दिलाने की बात कही। बैठक में उपप्रमुख मृदुला देवी,पंचायत समिति सदस्य शिव सेवक ¨सह,निजामुदीन अंसारी,शंकर रजक,बीपीओ जुनिका हेम्ब्रेम,जेई गौतम कुमार,नीतीश कुमार,¨प्रस बक्शी,मनोज कुमार,पंचायत सेवक सुरजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी