आदिम जनजाति बहुल गांव पेंदा मे नहीं है स्कूल

चतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST)
आदिम जनजाति बहुल गांव पेंदा मे नहीं है स्कूल
आदिम जनजाति बहुल गांव पेंदा मे नहीं है स्कूल

चतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विधिक सहायता आपके द्वार कार्यक्रम मंगलवार को जिले के लावालौंग के शिलदाग पंचायत के टेवना, हाहे, शिलदाग, बनवार, नावाडिह सहित अन्य गांव मे जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में ग्रामीणों को विधिक सहायता से संबधित जानकारी दी गई। कानूनी सहायता केंद्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया गया। इस क्रम मे शिलदाग के ग्रामीणों ने सड़क व चिकित्सक अभाव व हाहे गांव के मध्य विद्यालय मे विगत दो माह से मध्याह्न भोजन बंद होने व आदिम जनजाति बाहुल्य गांव पेंदा में स्कूल न होने कि शिकायत टीम के समक्ष रखा। जिसकी सूचना विभाग को देने की बात कही गई।इस कार्यक्रम का दिशा निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंदन ने किया। टीम में सदस्य जमाल अहमद, ¨चतामणि पाठक, सुबोध कुमार शर्मा, रामखेलावन साव, त्रिवेणी कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी