15वें जिलास्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता ओवरआल चैंपियन बना चतरा

चतरा : जलछाजन स्थित ताइक्वांडों हेड क्लब में संचालित दो दिवसीय 15वें जिला स्तरीय ताइक्वांडों प्रतिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 14 Aug 2017 03:01 AM (IST)
15वें जिलास्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता ओवरआल चैंपियन बना चतरा
15वें जिलास्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता ओवरआल चैंपियन बना चतरा

चतरा : जलछाजन स्थित ताइक्वांडों हेड क्लब में संचालित दो दिवसीय 15वें जिला स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए चतरा ओवरआल चैम्पियन रहा। वहीं हजारीबाग 74 अंकों के साथ दूसरे व 56 अंकों के साथ रांची तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आकांक्षा गुप्ता, राखी, दीपज्योति, प्रिया, श्रेया, साक्षी, सपना, सबिना, गुलनाज, अदिति, सुनीता, इशिता, रिनसा, गरिमा, प्राची आर्य, वर्षा रानी, खुशी कुमारी, मीमांशा शाह, काजल व मीता ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं बालक वर्ग में दिव्यांशु, आदित्य, मोहक मौर्य राज, शुभम ¨सह, आयुष रा•ा, पियूष रा•ा, अमन केशरी, क्षितिज, अनुराग, अमन, धीरज, निरंजन, अंकित ¨सह, रौशन चौहान, श्रीकांत, मानस, जितेंद्र राणा, सुरेंद्र, प्रत्यूष, प्रशांत, साजन व हेलाल ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया। इसके अलावे एक दर्जन खिलाड़ियों ने सिल्वर व आधा दर्जन खिलाडि़यों ने ब्रॉज मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया। मौके पर विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि डीएसओ ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। मौके पर खेल पदाधिकारी ने कहा कि शारीरिक अभ्यास से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। ऐसे में ताइक्वांडों प्रतियोगिता खिलाड़ियों में ऊर्जा संचार का प्रबल माध्यम है। उन्होंने खिलाडियों से खेल भावना जागृत करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने खिलाडियों के अभ्यास में आने वाले समस्याओं के निष्पादन का भरोसा दिया। मौके पर ताइक्वाडों खेल के संस्थापक अरुण कुमार श्रीवास्तव, हजारीबाग के उपेंद्र कुमार अग्रवाल, सहसचिव उमेश कुमार, उपाध्यक्ष मो. जमानलुद्दीन, रामप्रकाश कुमार, सूर्य प्रकाश सिन्हा, सूरज कुमार, सुनीता कुमारी, मासूम कुमारी, देवानंद कुमार, श्रीराम शास्त्री, सुजीत कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सारबा कौशर, श्रुति अग्रवाल, यशांक कुमार, प्रभात भारती, बिहारी कुमार, ऋतेश कुमार, ¨पटू टार्जन समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी