मतदान केंद्रों पर इस महीने के अंत तक उपलब्ध कराएं पानी

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि 28 फरवरी से पूर्व जिले के सभी मतदान केंद्रों में पीने की पानी का व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:29 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर इस महीने के अंत तक उपलब्ध कराएं पानी
मतदान केंद्रों पर इस महीने के अंत तक उपलब्ध कराएं पानी

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि 28 फरवरी से पूर्व जिले के सभी मतदान केंद्रों में पीने की पानी का व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। डीसी बुधवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलस्टरों एवं मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल कराने को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसलिए सभी केंद्रों पर पानी और शौचालय की व्यवस्था पंद्रह दिनों के भीतर सुनिश्चित कराएं। डीसी ने उन्हें यह भी निर्देश दिया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय का शत प्रतिशत उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। समीक्षा बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी