शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई 9वीं बोर्ड की परीक्षा

चतरा : जिले में 9वीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में प्रारंभ हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:14 PM (IST)
शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई 9वीं बोर्ड की परीक्षा
शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई 9वीं बोर्ड की परीक्षा

चतरा : जिले में 9वीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में प्रारंभ हुई। परीक्षा के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन की परीक्षा में 14 हजार 90 विद्यार्थियों में से 13 हजार 983 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए। 107 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। पहला दिन पहली पाली में ¨हदी विषय और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई। एसएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल चतरा में 728 परीक्षार्थियों में 724 परीक्षार्थी शामिल हुए। चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह एसएस हाई स्कूल चतरा में 396 में 391, चतरा कॉलेज चतरा में 877 में 868, नाजरेथ विद्यालय में 437 में 436, बीके हाई स्कूल कान्हाचट्टी 405 में 401, गवर्नमेंट बेसिक हाई स्कूल कान्हाचट्टी में 413 में 405, केबी हाई स्कूल इटखोरी में 610 में 609, भद्रकाली इंटर कॉलेज में 500 में 498, अपग्रेड हाई स्कूल पीतीज में 299 में 298, स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में म्यूरहंड में 6761 में 759 में गंगा स्मारक हाई स्कूल गिद्धौर में 383 में 328, जनता हाई स्कूल पथलगडा में 370 में 368, एसएस हाई स्कूल सिमरिया में 640 में 635, सिमरिया इंटर कॉलेज में 816 में 804,एसएस हाई स्कूल टंडवा में 1446 में 1435, प्रोजेक्ट हाई स्कूल टंडवा में 289 में 287, मॉडल स्कूल लावालौंग में 249 में 245, अपग्रेड हाई स्कूल लमटा में 283 में 281, एसएस हाई स्कूल प्रतापपुर में 514 में 504 ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल प्रतापपुर में 402 में 402, मिडिल स्कूल प्रतापपुर में 370 में 367, प्रोजेक्ट हाई स्कूल हंटरगंज में 643 में 636, आरएनआर हाई स्कूल हंटरगंज में 595 में 589, मिडिल स्कूल गोड़वाली में 159 में 157, उत्क्रमित हाई स्कूल घंघरी में 489 में 486, मिडिल स्कूल गोसाईडीह में 415 में 415 मिडिल स्कूल पांडेयपुरा में 326 में 324 परीक्षार्थी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी