ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, मौत

चतरा : नो-इंट्री होने के बाद भी एक ट्रक शहर के मुख्य मार्ग घूस गया और मोटरसाइकिल सवारयुवक को रौंद दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST)
ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, मौत
ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, मौत

चतरा : नो-इंट्री होने के बाद भी एक ट्रक शहर के मुख्य मार्ग घूस गया और मोटरसाइकिल सवारयुवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की है। घटना वन विभाग का एक नंबर चेक पोस्ट के करीब हुई है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और जख्मी युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के धनगडा पंचायत के लेंबुआ गांव निवासी सुरेश राणा के पुत्र संजय राणा के रूप में हुई है। युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार संजय आवश्यक कार्यों को मोटरसाइकिल से चतरा आया हुआ था। वापसी लौटने के क्रम में जैसे ही वह चेक पोस्ट के करीब पहुंचा, सामने आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में पहुंचा तथा ट्रक संख्या जेएच-19 ए 9082 को अपने कब्जा में करते हुए सदर थाना ले आई है।

chat bot
आपका साथी