आतमपुर गांव में लगी आग, खेत-खलिहानों में रखे सामग्री राख

लावालौंग : रविवार की दोपहर में प्रखंड के लमटा पंचायत के आतमपुर गांव में भीषण आग लग गई। आग लगी में ख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST)
आतमपुर गांव में लगी आग, खेत-खलिहानों में रखे सामग्री राख
आतमपुर गांव में लगी आग, खेत-खलिहानों में रखे सामग्री राख

लावालौंग : रविवार की दोपहर में प्रखंड के लमटा पंचायत के आतमपुर गांव में भीषण आग लग गई। आग लगी में खेत-खलिहानों में रखे सामान जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार गांव के ही हजारी साव ने अपने खेत में खर-पतवार को जलाने के लिए आग लगाई थी। खेत में काफी मात्रा में सुखे पते होने के कारण आग तेजी से धधक उठा और देखते ही देखते आसपास के खेतों और खलिहानों में आग फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में जो कुछ भी आया, कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गया। आग की चपेटे में आने से सुनील कुमार का पानी पटाने का पाइप, भारी मात्रा में रखी लकड़ी, पुआल, कुट्टी एवं हजारों की संख्या में लगाए गए उपयोगी एवं फलदार वृक्ष एवं वंशी साव का सैकड़ों बांस के पौधे भी जलकर खाक हो गया। आग को गांव की ओर बढ़ते हुए देखकर ग्रामीणों एवं पूर्व मुखिया अमित चौबे ने तत्परता दिखाते हुए बुझाने में लग गए। काफी जद्दोजहद के बाद 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया।

chat bot
आपका साथी