रोजगारसेवकों ने स्थानांतरण का किया विरोध

चतरा : स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को मनरेगा कर्मी संघ की एक बैठक हुई। बैठक में बतौर

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 01:00 AM (IST)
रोजगारसेवकों ने स्थानांतरण का किया विरोध
रोजगारसेवकों ने स्थानांतरण का किया विरोध

चतरा : स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को मनरेगा कर्मी संघ की एक बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जॉन पीटर बागे एवं उपाध्यक्ष मो. इम्तियाज उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की। मौके पर रोजगार सेवकों के स्थानांतरण का विरोध किया गया। कर्मियों ने कहा कि चतरा जिले में रोजगार सेवकों को साठ से लेकर सौ मीटर तक के पंचायतों में स्थानांतरण किया गया है। ऐसे में कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने बताया कि एक तो अल्प मानदेय और दूसरे में छह माह से मानदेय का भुगतान लंबित होने से परेशानी और बढ़ गई है। संघ को मजबूत बनाने को ले सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया। वहीं स्थानांतरण का विरोध करते हुए पुन: पहले के ही स्थान पर पदस्थापित करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी