सीसीएल के तकनीकी निदेशक ने किया दौरा

टंडवा : सीसीएल के तकनीकी निदेशक सुबीर चंद्रा गुरुवार को मगध-आम्रपाली कोल परियोजना का निरीक्षण क

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 07:05 PM (IST)
सीसीएल के तकनीकी निदेशक ने किया दौरा

टंडवा : सीसीएल के तकनीकी निदेशक सुबीर चंद्रा गुरुवार को मगध-आम्रपाली कोल परियोजना का निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों से कोयला उत्पादन व डिस्पैच से संबंधित जानकारियां ली। साथ ही कोयला उत्पादन की

क्षमता बढ़ाये जाने व कई ¨बदुओं पर जीएम ऐके ठाकुर के साथ विचार-विमर्श किया। वित्तीय वर्ष 2016-17 के मार्च तक मगध-आम्रपाली से आठ मिलीयन टन उत्पादन करने का लक्ष्य की भी जानकारी ली। इस दौरान कोयला उत्पादन करने वाली माइंनिग के सुमित चटर्जी एंव भीपीआर कंपनी के श्रीनिवासन रेड्डी को भी उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर पीओ के के सिन्हा, अजय कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार, संजय कुमार समेत सीसीएल के कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी