जलसा-ए-दस्ताबंदी की तैयारियां शुरू

चतरा : स्थानीय मदरसा रशिदुल उलूम (अरबी कालेज) में होने वाला जलसा-ए-दस्तारबंदी (दीक्षांत समारोह)को ल

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:10 PM (IST)
जलसा-ए-दस्ताबंदी की तैयारियां शुरू

चतरा : स्थानीय मदरसा रशिदुल उलूम (अरबी कालेज) में होने वाला जलसा-ए-दस्तारबंदी (दीक्षांत समारोह)को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जलसा-ए-दस्तारबंदी दो दिवसीय है। आठ एवं नौ नवंबर को आयोजित है। जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन आजाद नगर मैदान में होगा। आयोजन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। दीक्षांत समारोह में करीब साढ़े तीन सौ तालिब इल्मों को आलीम व हाफिज की उपाधी से नवाजा जाएगा। समारोह में करीब बीस हजार लोगों को शिरकत करने का अनुमान लगाया जा रहा है। जलसा-ए-दस्तारबंदी को खिताब करने के लिए देश करीब दो दर्जन प्रख्यात इस्लामी विद्वान आने वाले हैं। समारोह की अध्यक्षता आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संयुक्त सचिव हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी करेंगे। वक्ता के रूप में आल इंडिया मिली काउंसिल के सदर हजरत मौलाना अब्दुल्लाह साहब, कांग्रेस सांसद हजरत मौलाना इसररूल हक साहब, सहारनपुर स्थित मजहीर उलूम के नाजिम हजरत मौलाना मो. सईद साहब, दारूल उलूम देवंद के हजरत मौलाना मुफ्ती मो. युसुफ साहब, हैदरबाद के हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह साबह, नदवा के हजरत मौलाना सैयद मो. सलमान उल हसनी, दारुल उलूम देवंद के हजरत मौलाना फरीद उद्दीन साहब, सहारनपुर मजाहिर उलूम के हजरत मौलाना मुफ्ती शईबउल्लाह खान, दारूल उलूम देवंद के हजरत मौलाना मो. इस्लाम साहब, इमारत शरिया बिहार झारखंड के नाजिम हजरत मौलाना अनिसर्रुहमान, गुजरात के हजरत मौलाना सलाउद्दीन साहब, लखनऊ के मौलाना खालिद नदवी, जौनपुर के मौलाना तौफिक साहब, कानपुर के हजरत मतीनुल हक, मौलाना शनाउल्ल हुदा साहब, मौलाना डा. सैयद अफजद हसीन साहब और हजरत अब्दुला मियां मुख्य रूप से आ रहे हैं। जलसा-ए-दस्तारबंदी के आयोजन सह अरबी कालेज के प्राचार्य मुफ्ती नजरे तौहीद ने बताया कि तकरीबन बीस वर्षों के बाद यह आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर करीब दस हजार लोगों के लिए भव्य पंडाल की व्यवस्था की जा रही है। पंडाल निर्माण कार्य शुय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए हर संभव सुविधाएं दी जाएगी। मुफ्ती तौहीद ने कहा कि साढ़े तीन सौ से अधिक आलीम व हाफिजों को उनकी उपाधि से नवाजा जाएगा।

व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

आयोजन को सफल बनाने को लेकर सोमवार को अरबी कालेज के सभा कक्ष में नगर परिषद के अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों एवं शहर के मुस्लिम बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई। बैठक में प्राचार्य मुफ्ती तौहीद ने लोगों से अपेक्षा सहयोग की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह का आयोजन शहर के लोगों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। बगैर उनके सहयोग का कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है। नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद एवं उपाध्यक्ष वहाजुल हक ने कहा कि नगर परिषद की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा। बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा मिस्टर वहाजुल हक, साबिर हुसैन, वार्ड पार्षद मो. गफ्फार, मो. आबिद, मो. नेसार आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी