बीडीओ के पहल पर हुआ ग्रामसभा

गिद्धौर : प्रखंड के दुवारी तथा गांगपुर में आयोजित विशेष ग्रामसभा में योजना चयन को लेकर ग्रामीणों ने

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 07:55 PM (IST)
बीडीओ के पहल पर हुआ ग्रामसभा

गिद्धौर : प्रखंड के दुवारी तथा गांगपुर में आयोजित विशेष ग्रामसभा में योजना चयन को लेकर ग्रामीणों ने काफी हो-हल्ला मचाया। यहां ग्रामसभा रद होने की स्थिति बन गई। हो-हल्ला के कारण गांगपुर में ग्रामीणों ने तीन अलग-अलग स्थान बदल कर ग्रामसभा करने बैठे। बावजूद इसके ग्रामसभा में हद तक हो-हल्ला होता रहा। कुछ ऐसी ही स्थिति दुवारी में भी रही। यहां भी ग्रामीणों ने ग्रामसभा में जमकर हंगामा किया। इसकी खबर बीडीओ मनोज कुमार को मिली। वे तुरंत गांगपुर गांव पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए। ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से ग्रामसभा कराया। बीडीओ ने गांगपुर से ही मोबाइल पर दूआरी की स्थिति से अवगत हुए। अंतत: उनके पहल पर दुआरी में भी शांतिपूर्ण तरीके से ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में तालाब, सड़क, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कूप निर्माण, मरम्मती, समतली करण, वृक्षारोपण सहित अन्य योजना की चयन किया गया। गिद्धौर में ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया राजेश कुमार दांगी, गांगपुर में पूर्व मुखिया शशि कुमार सिन्हा, मंझगांवा में मृदुला देवी ने किया।

chat bot
आपका साथी