जन्माष्टमी पर विशेष पूजा अर्चना

हंटरगंज : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ है। भक्ति की बयार बह रही है। इस पावन

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 06:16 PM (IST)
जन्माष्टमी पर विशेष पूजा अर्चना

हंटरगंज : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ है। भक्ति की बयार बह रही है। इस पावन अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण चतुर्मासा महायज्ञ में श्रीकृष्ण बाल लीला नाटक एवं भजन संगीत के आयोजन की तैयारी है। इसमें अंतरप्रांतीय कलाकार शिरकत करेंगे। दूसरी ओर फुलवारी शाखा जोरी में साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसमें एसडीओ नंदकिशोर लाल को आमंत्रित किए जाने की सूचना है। प्रखंड के कई मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संकीर्तन एवं प्रसाद वितरण की तैयारी है। उपरोक्त कार्यक्रम रात में प्रारंभ होकर देर रात तक चलेंगी।

chat bot
आपका साथी