हर गुरुवार को पंचायत सचिवालय में जनसुनवाई

हंटरगंज : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बीस सूत्री समिति की बैठक में जनहित से जुड़े प्रस्त

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 10:23 PM (IST)
हर गुरुवार को पंचायत सचिवालय में जनसुनवाई

हंटरगंज : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बीस सूत्री समिति की बैठक में जनहित से जुड़े प्रस्ताव लिए गए हैं। पंद्रह अगस्त के बाद राज्य सरकार के संकल्प के आलोक में प्रत्येक गुरुवार को पंचायत सचिवालय में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें गांव के प्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मी उपस्थित रहेंगे, जिसमें जन समस्याओं के समाधान एवं रोजगार सृजन के संबंध में विचार होगा। दूसरी ओर सुदूरवर्ती मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं हर दो माह में जांच शिविर लगाया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। ऐसा जिप सदस्य जितेंद्र रजक और समिति के सदस्यों के मांग पर पारित हुआ है।

chat bot
आपका साथी