अनुपस्थित कर्मियों से शोकॉज का प्रस्ताव

हंटरगंज : बीडीओ के कार्यालय कक्ष में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। ब

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 10:10 PM (IST)
अनुपस्थित कर्मियों से शोकॉज का प्रस्ताव

हंटरगंज : बीडीओ के कार्यालय कक्ष में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ¨सह और संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ के के अग्रवाल ने किया। समिति के उपाध्यक्ष अरूण कुमार चौरसिया भी इसमें सहभागिता निभा रहे हैं। बैठक में सीओ रामसुमन प्रसाद, सीडीपीओ सावित्री देवी, प्रखंड चकित्सा पदाधिकारी डा. वेदप्रकाश, बीईईओ कमल प्रसाद, बीसीओ, बीपीओ निरंजन कुमार ¨सह, मनरेगा के सहायक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, बीएसीओ, पेयजल एवं स्वच्छता के कर्मी के अलावा जिप सदस्य जितेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में स्मारित किए जाने के बाद कथित विभागों के अधिकारी व कर्मियों की अनुपस्थिति पर समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने रोषपूर्ण विरोध जताया। बैठक में उक्त अधिकारियों के विरूद्ध शॉकाज का प्रस्ताव लिया गया। अभी तक समिति की हुई तीन बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहे सरकारी कर्मियों के विरूद्ध संज्ञान लेने का प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष उपस्थापित करने का प्रस्ताव लिया गया। समिति के सदस्य अर¨वद कुमार यादव ने कटैया पंचायत के बनियाडीह गांव में 99 प्रतिशत दलितों की आबादी होने के बावजूद एक भी सदस्य का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल नहीं हो पाने और मध्य विद्यालय घंघरी के सहायक शिक्षक गिरीश प्रसाद की मनमानी रवैये और अवैध वसूली से बच्चों और अभिभावकों से हो रही परेशानी की जांच की और कार्रवाई की मांग की। सदस्य अप्पु कुमार आर्य ने जबड़ा पंचायत के बांका आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण पूर्ण हो जाने के बावजूद संवेदक द्वारा हैंडओवर नहीं किए जाने और किराए के मकान में संचालित रहने से लाभुकों को हो रही परेशानी का मामला उठाया। हैंडओवर का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। सदस्य जयप्रकाश ने प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों और भौतिक स्थिति का ब्योरा समिति से मांगा। जर्जर विद्युत आपूर्ति से निजात दिलाने की मांग भी उठाई गई। स्वास्थ्य सेवा की जर्जर स्थिति में अपेक्षित सुधार की मांग उठी। स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चिकित्सकों की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को हो रही परेशानियों का भी मामला उठाया गया। इसकी जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। अन्य विभागों में अव्यवस्था और अनियमितता के भी मामले उठे। समिति के अध्यक्ष व सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग के अधिकारियों से इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी