बिजली की मांग को ले गोलबंद हुए ग्रामीण

टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के राहम गांव में बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें मुख्य

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 02:18 AM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 02:18 AM (IST)
बिजली की मांग को ले गोलबंद हुए ग्रामीण

टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के राहम गांव में बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से बिजली नहीं तो बिल नहीं देने का निर्णय लिया गया।

विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग की लचर व्यवस्था का जब तक समाधान नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड में विद्युत की आपूर्ति बड़कागांव केरेडारी सब स्टेशन से होता है। परंतु वहां पदस्थापित कर्मियों द्वारा बिजली काटी जाती है। उपभोक्ताओं ने नियमित अट्ठारह घंटे बिजली की मांग को लेकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। कहा, नहीं तो आदोलन किया जाएगा। मौके पर मुखिया अक्षयवट पांडेय, अनूप पांडेय, बिनोद पांडेय, जाबिर अंसारी, सनाउल्लाह, अरविंद पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी