181 का कमाल, कान्हाचट्टी में जलापूर्ति हुई बहाल

कान्हाचट्टी : जब जनता की शिकायत को पेयजली एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिक

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 10:41 PM (IST)
181 का कमाल, कान्हाचट्टी में जलापूर्ति हुई बहाल

कान्हाचट्टी : जब जनता की शिकायत को पेयजली एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारी नहीं सुने, तो कान्हाचट्टी बाजार के ग्रामीण थक हार कर मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में जलापूर्ति ठप रहने की शिकायत की। प्रखंड के रामनगर उच्च विद्यालय के समीप बने पेयजलापूर्ति योजना के जलमीनार से पिछले दो वर्ष से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा था। शिकायत पंद्रह दिन पूर्व किया गया था। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारियों को अविलंब पानी आपूर्ति प्रारंभ करने का निर्देश दिया। जिस पर कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार ¨सह एवं जेई सुनील कुमार ने दो दिन तक के प्रयास से जलापूर्ति शुरू कर दिया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जलमीनार के लिए सांसद मद से दिया गया जनरेटर खराब हो गया था एवं मोटर में भी तकनीकी खराबी आ गई थी । जिसे ठीक करा कर ग्रामीणों को शनिवार से जलापूर्ति शुरू कर दिया गया।

ग्रामीण मुख्यमंत्री को दी बधाई : कान्हाचट्टी के जलमीनार शनिवार से पानी की आपूर्ति प्रारम्भ कर दिये जाने से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी है। बधाई देने वालों में बसंत ¨सह, सुशील केशरी, रामदेव प्रसाद केशरी, उपेन्द्र ¨सह, सुभाष केशरी, रघुनंदन प्रसाद केशरी, सुधीर केशरी सहित शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी