रैयतों ने किया ग्रामसभा का विरोध

टंडवा : टंडवा अंचल क्षेत्र के सिसई गांव में आयोजित ग्रामसभा का विरोध बुधवार को रैयतों ने किया। ज

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 08:42 PM (IST)
रैयतों ने किया ग्रामसभा का विरोध

टंडवा : टंडवा अंचल क्षेत्र के सिसई गांव में आयोजित ग्रामसभा का विरोध बुधवार को रैयतों ने किया। जिससे उषा मार्टिन कंपनी के सिसई वृंदा कोल माइंस को लेकर वन भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल सकी। जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय के निर्देशानुसार दस फरवरी को उर्षा मार्टिन लिमिटेड के लिए सिसई वृंदा कोल माइंस विस्तार को लेकर वन भूमि का हरी झंडी ग्रामसभा के माध्यम से देनी थी। जिसके लिए भू रैयत एकत्रित होकर ग्रामसभा का विरोध करने लगे। रैयतों में ईश्वर दयाल पांडेय, संजीव पांडेय, छेदी पांडेय, मुखिया उपेंद्र कुमार यादव, विशेश्वर रजक, जगदीश महतो आदि ने एक स्वर में कहा कि जब तक रैयतों के भूमि का मुआवजा निर्धारण, नौकरी, पुनर्वास एवं पुनस्थापन समेत मूलभूत सुविधाओं को नहीं दी जाती है, तब तक रैयतों द्वारा उषा मार्टिन कंपनी का विरोध करेगी। बताया गया कि वन भूमि का अनापत्ति ग्रामसभा के माध्यम से लेनी थी। वहीं कंपनी के अधिकारी नीलेश कुमार ने अन्य गांवों में आयोजित आमसभा रद करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी