चाचा ने भतीजा की जान ले ली

सिमरिया: सिमरिया थाना के चोपे पंचायत के बड़गांव में डायन बिसाही के मामले में हुए झगड़े में चाचा ने अप

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 10:28 PM (IST)
चाचा ने भतीजा की जान ले ली

सिमरिया: सिमरिया थाना के चोपे पंचायत के बड़गांव में डायन बिसाही के मामले में हुए झगड़े में चाचा ने अपने भतीजे को टांगी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया है। इस संबंध में सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में निर्मल भुइयां एवं मुकेश भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार बड़गांव के बाइस वर्षीय परमेश्वर भुइयां पर उसके संबंधियों ने डायन बिसाही करने का शक जाहिर करते थे। शनिवार की शाम परमेश्वर कामकाज कर वापस घर लौट रहा था। इसी क्रम में निर्मल भुइंया, मुकेश भुइयां, बासुदेव भुइयां सहित अन्य ने उसे घेर लिया और टांगी से काटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल परमेश्वर को उसके परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। थाना में दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिसमें आठ अभी फरार हैं।

chat bot
आपका साथी