बिना चालान के अदानी कंपनी ने की 500 टन कोयला की ढूलाई

टंडवा : सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से आदानी कंपनी ने चालान के पांच सौ टन कोयले की ढ़ुलाई कर ल

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:18 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:18 AM (IST)
बिना चालान के अदानी कंपनी ने की 500 टन कोयला की ढूलाई

टंडवा : सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से आदानी कंपनी ने चालान के पांच सौ टन कोयले की ढ़ुलाई कर ली। जिससे बिक्री कर एवं सीसीएल को भारी राजस्व की क्षति हुई है। सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी के के सिन्हा के मुताबिक पिछले तीन दिनों से लिंक फेल होने के कारण चलान निर्गत नहीं हो पा रहा है। बावजूद आदानी कंपनी लगभग पांच सौ टन कोयले की ढुलाई कर ली है। जबकि लोकल सेल एवं बजाए एनर्जी कंपनी की कोयला ढुलाई बाधित है। बताया गया कि चालान निर्गत नहीं होने पर कोयले का बिक्री कर भी जमा नही हो पा रहा है। इसके अलावा सीसीएल को भी लाखों रूपए के राजस्व की क्षति होने का अनुमान है। गैर अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आदानी कंपनी के द्वारा ढुलाई की गई कोयले बिलकुल अवैध है। बताया गया कि सीसीएल के बिक्रय विभाग एवं कंपनी के कर्मियों के मिलीभगत से कोयले की ढुलाई कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी