300 रुपए में छपवा सकते हैं डाक टिकट

इटखोरी : इटखोरी उप डाकघर की शाखा में मंगलवार को राष्ट्रीय डाक सप्ताह दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन क

By Edited By: Publish:Tue, 14 Oct 2014 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 14 Oct 2014 10:09 PM (IST)
300 रुपए में छपवा सकते हैं डाक टिकट

इटखोरी : इटखोरी उप डाकघर की शाखा में मंगलवार को राष्ट्रीय डाक सप्ताह दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाक निरीक्षक ब्रजेश कुमार पासवान ने शाखा डाकपालों को माई स्टांप योजना के साथ ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा डाक जीवन बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। डाक निरीक्षक ने बताया कि माई स्टांप योजना के तहत डाक विभाग ने एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। अब कोई थी व्यक्ति 300 रुपए शुल्क जमा कर अपना अपने किसी निकट संबंधी का डाक टिकट बनवा सकता है। इतनी राशि में डाक विभाग शुल्क जमा करने वाले व्यक्ति को 60 रुपए के शुल्क का बारह टिकट उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि चतरा मुख्य डाकघर की शाखा में इस योजना के तहत सोलह व्यक्तियों ने राशि जमा कर आवेदन दिया है। डाक निरीक्षक ने इटखोरी एवं चौपारण प्रखंड के डाकपालों को निर्देश दिया कि वे हर गांव के ग्रामीणों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा डाक जीवन बीमा से जोड़ें। उन्होंने बताया कि इटखोरी चौपारण एवं बड़कागांव के उपडाकघर की शाखा में सवा करोड़ रुपए का बीमा अब तक कराया जा चुका है। बैठक में उपडाकपाल राजेश्वर दास, डाक अधिदर्शक सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी