मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने का निर्देश

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 10:38 PM (IST)
मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने का निर्देश

चतरा : विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए शनिवार को उपायुक्त अमित कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएं। उपायुक्त ने मनरेगा से संचालित योजनाओं को पूरा करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया है। उन्होंने सभी पंचायतों को एक महीना के भीतर कम से कम चार-चार योजनाएं पूरी करने का निर्देश दिया है। विकास भवन के सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले संबंधित अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है। उन्होंने मजदूरों का आधार से जोड़ने बैंक खाता को फ्रीजिंग पर भी विशेष रूप से बल दिया। इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें और आवास साफ्ट में इंट्री सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास ने बताया कि अगले वर्ष पंचायत चुनाव होना है। इसके लिए अभी से ही तैयारियों का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को इसके लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में स्वच्छता अभियान पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्यालयों को पूरी तरह से स्वच्छ रखे और लोगों को जागरूक भी करें। बैठक में उप विकास आयुक्त मयूख, सहायक समाहर्ता मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, सदर एसडीओ सतीश चंद्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, जिला योजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीसी ने सहायक अभियंता को बैठक से किया बाहर

निर्धारित समय से काफी विलंब से बैठक में पहुंचने पर उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह को बाहर कर दिया। सहायक अभियंता सिंह निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से बैठक में आए थे। सभा कक्ष में जैसे ही कदम रखा, उपायुक्त ने विलंब का कारण पूछा। लेकिन सहायक अभियंता सही बहाना बनाने लगे। उपायुक्त ने फटकार लगाते हुए उन्हें बैठक से बाहर कर दिया। दरअसल भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह जिला मुख्यालय में बहुत कम रहते हैं। उनका ज्यादा समय रांची और खूंटी में बीतता है। यही वजह है कि वह अकसर बैठकों में विलंब से पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी