प्रत्येक बैंकों की शाखाएं एक-एक गांवों को लेंगे गोद

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 07:20 PM (IST)
प्रत्येक बैंकों की शाखाएं एक-एक गांवों को लेंगे गोद

जागरण संवाददाता, चतरा : जिले में स्थापित बैंकों की शाखाएं अपने कार्य क्षेत्र के एक-एक गांव को गोद लेंगे। यह निर्देश बुधवार को उपायुक्त अमित कुमार ने बैंक अधिकारियों को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिया। परामर्शदात्री समिति की यह बैठक विकास भवन के सभा कक्ष में हुई। गोद लेने वाले सभी गांवों के किसानों को केसीसी एवं बैंक खातों से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ दूसरे अन्य प्रकार के ऋण भी उपलब्ध कराने का कहा गया है। इस मौके पर जिला ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। बैठक में जिले के बैंकों का क्रेडिट डिपाजिट रेशियो की स्थिति पर उपायुक्त ने खेद प्रकट किया। कहा कि क्रेडिट डिपाजिट रेशियो में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। बैंकों का क्रेडिट डिपाजिट अनुपात बहुत ही खराब है। क्रेडिट डिपाजिट अनुपात को बढ़ाने के लिए उन्होंने बैंकों में लंबित केसीसी के आवेदनों को दो दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया। कहा कि ऋण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित किए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लंबित आवेदनों को भी निष्पादित करने पर जोर दिया। इसके लिए उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत के ऋण लेने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक से दो सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें। ज्ञात हो कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए कुल 28765.30 लाख का ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें फसली ऋण के तहत 17805.15, लघु सिंचाई के लिए 589.63, भूमि विकास के लिए 155.95, कृषि यांत्रीकरण के लिए 1885.10, बागान एवं बागवानी के लिए 679.96, वानिकी एंव बंजर भूमि विकास के लिए 46.33, डेरी विकास के लिए 536.56, मुर्गी पालन के लिए 172.01, भेड़-बकरी व शूकर पालन के लिए 310.42, मत्स्य पालन के लिए 253.11, भंडारण गोदाम के लिए 200.81, ऊर्जा के गैर पारंपारिक स्रोत और अवशिष्ट पदार्थो के उपयोग के लिए 54.82, बैल एवं बैलगाड़ी के लिए 192.60, गैर कृषि क्षेत्र एवं खाद्य प्रसंस्करण के लिए 3797.28 और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 2097.28 लाख रुपया के ऋण देने का लक्ष्य है। बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष देवनंदन साहु, उप विकास आयुक्त मयूख, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, एलडीएम पी. के. बेहरा, डीडीएम नाबार्ड एनएम देवगम, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, विधायक प्रतिनिधि चंद्रदेव गोप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी