लक्ष्य निर्धारित कर युवा बने नेता : प्राचार्य

सुरही (बेरमो) नेता बनने की सभी की इच्छा रहती है। लेकिन नेता बनने से पहले लक्ष्य का निर्धार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 07:51 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 07:51 AM (IST)
लक्ष्य निर्धारित कर युवा बने नेता : प्राचार्य
लक्ष्य निर्धारित कर युवा बने नेता : प्राचार्य

सुरही (बेरमो) : नेता बनने की सभी की इच्छा रहती है। लेकिन नेता बनने से पहले लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक है। यह बातें डिग्री कॉलेज नावाडीह के प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद महतो ने सोमवार को नावाडीह पंचायत भवन में आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास विषयक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने समाज की हर गतिविधि में शामिल होकर स्वस्थ समाज बनाने के दिशा में काम करने की जरूरत है। मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार शर्मा ने यहां प्रशिक्षार्थी को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पोस्ट से बचने, किसी धर्म व व्यक्ति को आघात करने वाले पोस्ट से बचने की सलाह दी।

साइबर क्राइम से बचने की जानकारी भी दी गई। मास्टर ट्रेनर प्रेम कुमार ने सामाजिक कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी। यहां लोगों के बीच युवा नेतृत्व विकसित करने के अलावा वाद विवाद प्रतियोगिता एवं गीत संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व यहां प्रशिक्षार्थी को निरोग रहने के लिए योग अभ्यास भी कराया गया। मौके पर जयंती कुमारी, पूजा कुमारी, दिव्या भारती, मोहन हांसदा, बालदेव, पवन हांसदा, कृष्णा ठाकुर, विनय कुमार महतो सहित 40 युवक व युवतियां प्रशिक्षण ले रही है।

chat bot
आपका साथी