परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहें विद्यार्थी

गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल चास में दो दिवसीय किशोरावस्था की शिक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:20 AM (IST)
परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहें विद्यार्थी
परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहें विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, बोकारो: गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल चास में दो दिवसीय किशोरावस्था की शिक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। रिसोर्स परसन नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला के प्राचार्य संजय कुमार मल्लिक, आदर्श विद्या मंदिर चास के प्राचार्य चिन्मय घोष व जीजीईएस के अध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इन्हें समय का मोल समझना चाहिए। परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहना चाहिए। साथियों के दबाव से भी बचना चाहिए। कहा कि विद्यार्थियों को दूसरों पर छींटाकसी से बचना चाहिए। किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। सरदार तरसेम सिंह ने कहा कि विद्यार्थी के लिए छात्र जीवन स्वर्णिम काल है। इसलिए बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। चिन्मय घोष ने विद्यार्थियों की शंका का समाधान किया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य जॉस थॉमस, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी