कोरोना को हरा कर बढ़ाएंगे मतदान का प्रतिशत

जागरण टीम बेरमो बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कोरोना को हराते हुए मतदान का प्रतिशत बढ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 08:50 PM (IST)
कोरोना को हरा कर बढ़ाएंगे मतदान का प्रतिशत
कोरोना को हरा कर बढ़ाएंगे मतदान का प्रतिशत

जागरण टीम, बेरमो : बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कोरोना को हराते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बातें शुक्रवार को उपायुक्त राजेश सिंह ने कही। उन्होंने चंद्रपुरा, दुग्दा, बैदकारो व मकोली में कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। दुग्दा दक्षिणी पंचायत के बूथ नंबर 209, 210 व 201 की स्थिति को देखने के बाद कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू है। उपचुनाव की प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

डीसी ने बैदकारो पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया ललन सिंह की उपस्थिति में ग्रामीणों संग बैठक की। कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नहीं किया जा सकेगा। सरकारी भवन का कोई भी हिस्सा राजनीतिक गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा। कोरोना से बचाव के लिए प्रत्याशी, समर्थक व कार्यकर्ता समेत मतदाता फेसमास्क लगाएंगे और शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। बगैर मास्क के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान उपविकास आयुक्त (डीडीसी) जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि किसी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन के लिए पहले अनुमति लेनी है। किसी भी व्यक्ति के पास धारदार हथियार या मानव शरीर के लिए घातक हो, उसे लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार झा ने कहा कि मतदान के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी। लोग भयमुक्त वातावरण में तीन नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मौके पर प्रोवेशनल डिप्टी कलेक्टर नुपूर कुमारी, एएसपी अभियान उमेश कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह, बेरमो के एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, चंद्रपुरा के सीओ रामा रविदास, बीडीओ सुदर्शन मुर्मू, बेरमो के सीओ मनोज कुमार, गांधीनगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी