बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं का स्वागत

ललपनिया (बेरमो) : डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के छात्र-छात्राओं ने नेशनल जोनल स्तरीय प्रतियोगिता मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 11:14 PM (IST)
बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं का स्वागत
बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं का स्वागत

ललपनिया (बेरमो) : डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के छात्र-छात्राओं ने नेशनल जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर एक दर्जन मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय लौटने पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या उषा राय ने असेंबली में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में बा¨क्सग में शशि प्रताप, आवेश कर्नी, उर्मिला कुमारी तथा पूजा सोरेन ने कांस्य, जुड़ो में तनवीर जाफरी सिल्वर और विशु ने रजत ताइक्वांडो में अमन प्रजापति, अरिव तथा रूपा ने रजत, वहीं कराटे में सुनिता और कुमारी दीक्षा ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल से सम्मानित करते हुए प्राचार्या राय ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा खेलकूद व अन्य गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में सकारात्मक पहल किया जा रहा है। इसके पहले भी क्लसटर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीता है। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के सफलता की राह में अग्रसर हो रहे हैं। जिससे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर शिक्षक आरएन राय, आरके ¨सह, आरके ¨सह, एमके ¨सह, आरके चौधरी, संदीप कुमार, कैलाश प्रसाद, एमके ¨सह, पी पानीग्रही, सौरभ आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी