टॉप फाइव छात्राओं को किया सम्मानित

सुरही (बेरमो) मैट्रिक की परीक्षा में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नावाडीह की छात्राओं का प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:20 AM (IST)
टॉप फाइव छात्राओं को किया सम्मानित
टॉप फाइव छात्राओं को किया सम्मानित

सुरही (बेरमो) : मैट्रिक की परीक्षा में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नावाडीह की छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। यहां की टॉप फाइव छात्राओं में प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी, हेमंती कुमारी, रानी परवीन व गीतांजलि कुमारी को गुरुवार को विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। छात्रा प्रीति कुमारी 446 अंक अर्जित कर अपने विद्यालय की टॉपर बनी। उसने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं खुशबू कुमारी 87.2 प्रतिशत अंक की बदौलत दूसरे स्थान पर और हेमंती कुमारी 84 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि रानी परवीन ने 82 फीसद, गीतांजलि कुमारी ने 81 प्रतिशत एवं आशा कुमारी ने 80.6, सुमित्रा कुमारी ने 78.8, नीलम कुमारी ने 77.4, सबा परवीन ने 77 फीसद एवं पूजा कुमारी ने 77 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉपटेन लिस्ट में स्थान बनाने में सफलता पाई। प्रधानाध्यापक राजीव रंजन तिवारी ने बताया मैट्रिक की परीक्षा में इस विद्यालय की कुल 247 छात्राओं ने भाग लिया था। उनमें 204 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। 101 छात्रा ने प्रथम श्रेणी, 88 छात्रा ने द्वितीय श्रेणी एवं 15 छात्रा ने तृतीय श्रेणी से पास किया है।

chat bot
आपका साथी