दस दिनों में शुरू होगा स्वांग वाशरी का कार्य

कथारा/ललपनिया (बेरमो) स्वांग वाशरी के निर्माण कार्य में हो रही देरी को राकोमसं ददई गु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:17 AM (IST)
दस दिनों में शुरू होगा स्वांग वाशरी का कार्य
दस दिनों में शुरू होगा स्वांग वाशरी का कार्य

कथारा/ललपनिया (बेरमो) : स्वांग वाशरी के निर्माण कार्य में हो रही देरी को राकोमसं ददई गुट द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर शुक्रवार को स्वांग वाशरी प्रबंधक व राकोमसं प्रतिनिधियों के साथ परियोजना कार्यालय में वार्ता पीओ एस. पॉल के अध्यक्षता में हुई। वार्ता में सीसीएल रीजनल सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वांग वाशरी को धंसे हुए पाच माह से अधिक हो चुका है, लेकिन सीसीएल प्रबंधन गहरी नींद में सोया हुआ है जिससे कंपनी को करोड़ों रुपये का हर माह नुकसान हो रहा है। कहा कि सीसीएल प्रबंधक अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मुख्यालय को सही बातों से अवगत नहीं करा रही है। सेफ्टी बोर्ड सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधक की ओछी नीति को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीसीएल को अग्रसर करने में जिस तरह मजदूरों ने अपने जान को दांव पर लगाकर कार्य करते हैं, प्रबंधन उसका फायदा नहीं देता है। स्वांग वाशरी का निर्माण कार्य जल्द नहीं चालू नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। पीओ पॉल ने कहा कि संघ के बातों को प्रबंधक सहमत है वाशरी निर्माण कार्य के लिए कागजी प्रक्रिया हो रही है दस दिनों के अंदर निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा। मौके पर रीजनल अध्यक्ष मो. इसराफील अंसारी, मो. जानी, आशीष चक्रवर्ती, बद्री प्रसाद, रवींद्र पांडेय, बीके श्रीवास्तव, मो. तौकीर, जगदीश साव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी