जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 23 से

पर्यटन, कला, संस्कृति व खेलकूद विभाग की ओर से जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 07:23 PM (IST)
जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 23 से
जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 23 से

पर्यटन, कला, संस्कृति व खेलकूद विभाग की ओर से जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति की बैठक डीडीसी रवि रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में बोकारो समाहरणालय में हुई। इसमें जिलास्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 23 से लेकर 25 जुलाई तक मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया। डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी नौ प्रखंड की विजेता स्कूल की टीम अंडर 14 ग्रुप बालक, अंडर 17 ग्रुप बालक व अंडर 17 ग्रुप बालिका टीम हिस्सा लेंगी। 23 जुलाई को अंडर 14 बालक ग्रुप के मैच खेले जाएंगे। संयोजक महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अंडर 14 बालक वर्ग के सभी मैच मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि अंडर 17 ग्रुप बालक के सभी मैच 24 जुलाई को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्कूल टीम के खिलाड़ियों को फोटो, नाम व कक्षा के साथ संबंधित फार्म में उस स्कूल के प्राचार्य का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। इस सबंध में जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ व संबंधित बीईओ को भी सूचना भेज दी गई है। मौके पर डीएसओ नीरज कुमार ¨सह, जिला खेल पदाधिकारी पीबीएन ¨सह, गोपाल ठाकुर, राजेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी