अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो के दो डॉक्टर व एक लैब टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव

करगली (बेरमो) अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो के दो डॉक्टर व एक लैब टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:52 PM (IST)
अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो के दो डॉक्टर व एक लैब टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव
अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो के दो डॉक्टर व एक लैब टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव

करगली (बेरमो): अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो के दो डॉक्टर व एक लैब टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि उन तीनों ने एंटी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज पूर्व में ही ले ली थी। इस कारण उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनमें कोरोना का संक्रमण काफी कम है। उन तीनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. गणेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों चिकित्सक व एक लैब तकनीशियन को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि एंटी कोरोना वैक्सीन लेने से कोरोना नहीं होगा, बल्कि इस स्थिति में कोरोना का संक्रमण घातक होने के बजाय काफी कम होता है। इस कारण आसानी से मरीज ठीक हो जाता है। इसलिए वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने व साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही एक-दूसरे से कम से कम दो गज की शारीरिक दूरी जरूरी है।

दो डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिलहाल अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में कुल छह चिकित्सकों में अब मात्र चार डॉक्टरों के कंधे पर ही चिकित्सा व्यवस्था है। जबकि इस अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 200 लोग उपचार कराने आते हैं। अस्पताल के प्रभारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि दो चिकित्सक व एक लैब तकनीशियन के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद चिकित्सकों की कमी के कारण फिलहाल इस अस्पताल में मरीजों को रात्रि सेवा ऑन कॉल दी जाएगी। इस संदर्भ में विभागीय उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। बताया कि रात्रि में इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिकित्सीय सेवा दी जाएगी, लेकिन चिकित्सक उपस्थित नहीं रहेंगे। फोन से बात कर डॉक्टर मरीज को परामर्श और स्टाफ को उपचार करने को दिशा-निर्देश देंगे।

chat bot
आपका साथी