ग्रामीणों की कई समस्याओं को सुलझाया

ललपनिया/सुरही (बेरमो) सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोमिया प्रखंड की ललपनिया व नावाड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:16 AM (IST)
ग्रामीणों की कई समस्याओं को सुलझाया
ग्रामीणों की कई समस्याओं को सुलझाया

ललपनिया/सुरही (बेरमो) : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोमिया प्रखंड की ललपनिया व नावाडीह की चिरुडीह पंचायत में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया। इसमें अधिकारी ग्रामीणों से रूबरू हुए। ललपनिया स्थित कला-सांस्कृतिक भवन में उपविकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा एवं बेरमो के एसडीएम प्रेम रंजन थे। यहां विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट लाभ कई ग्रामीणों को दिया गया। साथ ही समस्याओं का समाधान भी किया गया। साथ ही श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, पथ निर्माण विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें ग्रामीणों से आवेदन जमा लिए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल में ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच कर निश्शुल्क दवाएं दी गईं। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, डीएसई रेणुका तिग्गा, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोमिया के अंचलाधिकारी ओमप्रकाश मंडल, बीईईओ अमिताभ झा, चिकित्सा प्रभारी डॉ. एच बारला, मुखिया बबुली सोरेन, नजमा खातून, हेमंती देवी, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष साव, तुलसी महतो, मदन महतो, अनिल हांसदा आदि उपस्थित थे।

वहीं नावाडीह के चिरुडीह पंचायत सचिवालय में लगाए गए जनता दरबार में कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। बीडीओ प्रभाष चंद्र दास ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्या का निराकरण करना है। इस कार्यक्रम से प्रखंड मुख्यालय जाने की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। मौके पर सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, बीपीओ मोहितानंद मोहित, जेपीएस सत्येंद्र साह, एटीएम विनोद कुमार जायसवाल, मुखिया रणविजय सिंह, पंसस लक्ष्मी देवी, पीएम आवास के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अहमद रजा खान, नावाडीह थाना के अवर निरीक्षक सुबोध कुमार दास, पंचायत सेवक मिथिलेश पांडेय, रोजगार सेवक धनेश्वर साहू, नन्हें परवेज, अंचल निरीक्षक युवराज गोप, राजस्व कर्मचारी श्यामबिहारी रजक सहित रुखसाना परवीन, सुरेश रविदास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी