पंचायत में ही निपटाएं ग्रामीणों की समस्याएं

पिड्राजोरा चास प्रखंड के कुमारदागा पंचायत सचिवालय भवन में बुधवार को सरकार आपके द्वार काय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:19 AM (IST)
पंचायत में ही निपटाएं ग्रामीणों की समस्याएं
पंचायत में ही निपटाएं ग्रामीणों की समस्याएं

पिड्राजोरा: चास प्रखंड के कुमारदागा पंचायत सचिवालय भवन में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। साथ ही ग्रामीणों से आवेदन भी लिया गया। कार्यक्रम में विधवा सुरक्षा पेंशन, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, पथ परिवहन विभाग, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, पेयजल विभाग, कृषि एवं सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन लिया गया. अभी आवेदन को संबंधित विभाग द्वारा 15 दिनों के अंदर कार्य संपादन होने की आश्वासन दिया गया। उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं। सभी विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी कर्मचारी उपस्थित होकर लोगों को उचित मार्गदर्शन करें ताकि सरकार द्वारा लिया गया निर्णय सफल हो पाए। लोगों के समस्याओं का समाधान उनके पंचायत में किया जाएगा।

यह अधिकारी रहे उपस्थित : मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शशी प्रकाश सिंह, प्रमुख सरीता देवी, एलआरडीसी जैन सूरीन , प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल, अंचलाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, बाल विकास पदाधिकारी ममता साह, जिला योजना पदाधिकारी रुपेश तिवारी, रेंजर अजय कुमार, एमओ वीरेंद्र कुमार, उपप्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी, जिप सदस्य राजेश महतो, मुखिया सुचित्रा देवी तथा काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी