पुलवामा हमले के शहीदों को किया नमन

बेरमो 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 09:52 PM (IST)
पुलवामा हमले के शहीदों को किया नमन
पुलवामा हमले के शहीदों को किया नमन

बेरमो : 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में शुक्रवार को बेरमो कोयलांचल के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कथारा के जारंगडीह स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह की शुरुआत बीटीपीएस थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने दीप जलाकर कर किया। थाना प्रभारी ने कहा कि देश के सुरक्षा के लिए जवानों ने अपनी जान की आहुति दी, जिस तरह की कायराना हमला देश के जवानों के साथ किया गया वह काफी निदनीय है।

मौके पर विल्सन फ्रांसिस, अर्जुन सिंह, श्रवण सिंह, समीर गिरी, वरुण कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टिन्नू सिंह, गुरुनाम सिंह, ललेंद्र ओझा, संतोष कुमार, बासुदेव मंडल, बिनोद लाल महतो, उदय कुमार झा, रंजीत यादव, रवि चौहान, मुकेश कुमार सिंह, वकील अंसारी, अंजनी सिंह आदि उपस्थित थे।

----

तेलो : पुलवामा अटैक में मारे गए भारतीय सैनिकों के सम्मान को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एक मिनट का मौन रखने के बाद शहीदों के वीर गाथा की चर्चा की गई।

मौके पर शिक्षक संजय गिरी, मनोज वर्मा, मोहन कुमार, उज्ज्वल कुमार, दीपांजलि, स्वेता, मीना, नीलम के साथ भैया बहनों ने भाग लिया।

सुरही : नावाडीह प्रखंड के सुरही में पुलवामा हमला में शहीद हुए जवान के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च विहिप के बोकारो जिला उपाध्यक्ष सह नावाडीह उपप्रमुख विश्वनाथ महतो के नेतृत्व में निकाला गया। कैंडल मार्च में अविनाश कुमार, बबन यादव, जितेंद्र शर्मा, फूलचंद किस्कू, निर्मल कुमार, महेश सोनी, रवि गुप्ता, कुंजलाल महतो, ईश्वर महतो, लक्ष्मण कुमार, देवेंद्र गुप्ता, सुजित कुमार, अशोक सिंह, डॉ सुनिल कुमार, जीतेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं भेंडरा में विक्की चौरसिया, नरेश विश्वकर्मा सहित उत्तम कुमार, राहुल कुमार, जिम्मी, कुंदन कुमार, पारस कुमार, मुरारी कुमारी आदि उपस्थित थे।

गांधीनगर में निकाला कैंडल मार्च

बेरमो : गांधीनगर बारीग्राम में कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च बेरमो पश्चिमी मुखिया जितेंद्र कुमार साव व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में संयुक्त रूप से निकाली गई। मौके पर मिथलेश तिवारी, रवि सिंह, अनिल ठाकुर, राजेश महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शहीदों के नाम जलाया दीया

ललपनिया : पुलवामा में शहीद वीर जवानों के लिए गोमिया के स्वांग वन बी मार्केट स्थित नई पहल एक सच्ची कोशिश संस्था द्वारा शुक्रवार की देर शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वांग स्थित सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट आरएल मीणा, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार सहित संस्था के पदाधिकारियों सदस्यों व उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीया जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर ब्रजनंदन सिंह, नकुल यादव, विनोद पासवान, राजेश विश्वकर्मा, गुलाब प्रजापति, मुनीलाल यादव, विनोद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

फुसरो में निकाली कैंडल रैली

करगली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए युवा व्यवसायी संघ फुसरो के तत्वाधान में शुक्रवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। अध्यक्ष आर उनेश के नेतृत्व मे कैंडल मार्च फुसरो के भुत बंगला के पास महावीर मंदिर से फुसरो बाजार का भ्रमण करते हुए बेरमो प्रखंड कार्यालय के परिसर पहुंचा। कैंडल मार्च के दौरान लोगो ने नारे- बाजी भी किया। मौके पर पूर्व जीप सदस्य नीतू सिंह, सुरेश बसंल, अर्चना सिंह, कैलाश ठाकुर, भाई प्रमोद सिंह, जीतेंद्र सिंह, मंजूर हुसैन उर्फ जीया, मो इलियास हुसैन, रोहित मितल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी