सेल ने बोकारो हवाई अड्डे के उपयोग को दी मंजूरी

बोकारो : बोकारो से हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 01:10 AM (IST)
सेल ने बोकारो हवाई अड्डे के उपयोग को दी मंजूरी
सेल ने बोकारो हवाई अड्डे के उपयोग को दी मंजूरी

बोकारो : बोकारो से हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मंगलवार को इस बाबत नई दिल्ली में सेल व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच करार हुआ। क्षेत्रीय हवाई यात्रा विकास के तहत केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना उड़ान-2 के तहत सेल के राउरकेला, बोकारो और बर्नपुर के उपयोग को मंजूरी मिल गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय इसके लिए बुनियादी संरचना और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

समझौता के तहत एएआइ (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) क्षेत्रीय हवाई यात्रा विकास योजना की कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा और तीनों हवाई अड्डों पर क्षेत्रीय उड़ानों को शुरू कराएगा। साथ ही एएआइ और सेल के जरिए तीन साल तक बर्नपुर, राउरकेला और बोकारो हवाई अड्डे के संचालन और प्रबंधन किया जाएगा। इस समझौते के साथ ही बोकारो से हवाई सेवा प्रारंभ करने की केंद्र सरकार की घोषणा पर अमल होना अब लगभग तय हो गया है। समझौता पत्र पर सेल की ओर से निदेशक कार्मिक अतुल श्रीवास्तव व एएआइ के मेंबर ऑपरेशन आइएन मूर्ति ने हस्ताक्षर किए।

-----------------

फरवरी में हुआ था निरीक्षण

हवाई सेवा प्रारंभ शुरू करने के लिए फरवरी में यात्री सुरक्षा एवं एयरपोर्ट के विकास की आवश्यकताओं के अध्ययन को तीन सदस्यीय समिति ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण दल में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के क्षेत्रीय पदाधिकारी बीपी शर्मा, एयरपोर्ट ऑथरिटी के संयुक्त महाप्रबंधक ऋतिक राय व बोकारो स्टील के अधिकारी शामिल थे। दल ने रिपोर्ट सौंप दी है। मई में हवाई अड्डे के विस्तार के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

------------------------------

क्या होगा काम :

हवाई सेवा को तत्काल प्रारंभ करने के लिए सेक्टर बारह मोड़ तक चारदीवारी विस्तार किया जाएगा। चारों ओर से तार की फें¨सग कराई जाएगी और सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। एटीसी कंट्रोल भवन को फिर से चालू करने के लिए उसका अनुरक्षण किया जाएगा। अग्निशमन सेवा और बिजली की व्यवस्था की जाएगी। सूत्रों के अनुसार फिलहाल पांच सौ फीट रन-वे का विस्तार कर 42 सीटों का विमान उड़ान भरेगा। इसके बाद वाणिज्यिक लाभ-हानि का अध्ययन करने के बाद आगे की योजना बनाई जाएगी। प्रत्येक दिन कोलकाता व पटना के बीच हवाई सेवा उपलब्ध होगी।

-------------------------------------------

chat bot
आपका साथी