कठिन परिश्रम से मिलेगी जीवन में सफलता

डीपीएस चास के विद्यार्थियों ने नेशनल एसेस्मेंट फॉर साइंटिफिक टेंपरामेंट एंड एप्टीच्यूड परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। अथर्व अक्षत सक्षम चरणपहाड़ी व शिफा परवीन अपने-अपने वर्ग में जिला स्तर पर टॉपर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:27 PM (IST)
कठिन परिश्रम से मिलेगी जीवन में सफलता
कठिन परिश्रम से मिलेगी जीवन में सफलता

जागरण संवाददाता, बोकारो: डीपीएस चास के विद्यार्थियों ने नेशनल एसेस्मेंट फॉर साइंटिफिक टेंपरामेंट एंड एप्टीच्यूड परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। अथर्व अक्षत, सक्षम चरणपहाड़ी व शिफा परवीन अपने-अपने वर्ग में जिला स्तर पर टॉपर रहे। इस आशय की जानकारी प्रभारी प्राचार्य पी शैलजा जयकुमार ने दी। उन्होंने कहा कि 27 व 28 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। केम्प, नास्टा संस्था की ओर से प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा तराशने की दिशा में काम किया जा रहा है। साथ ही इसमें जरिए बच्चों को वैज्ञानिक व तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें भाग लेकर विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से जीवन में सफलता मिलेगी। इसलिए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करना चाहिए। स्कूल की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी