टीटीपीएस प्लांट से उत्पादन ठप

ललपनिया (बेरमो) तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के दो नंबर यूनिट से मंगलवार को चौथे दिन भी वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 06:39 AM (IST)
टीटीपीएस प्लांट से उत्पादन ठप
टीटीपीएस प्लांट से उत्पादन ठप

ललपनिया (बेरमो) :

तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के दो नंबर यूनिट से मंगलवार को चौथे दिन भी विद्युत उत्पादन ठप रहा। एक नंबर यूनिट से क्षमता से कम 170 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। परियोजना के एक नंबर यूनिट बंद होने से सूबे में बिजली की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी की समस्या झेलनी पड़ रही है। बताते चले कि दो नंबर यूनिट के ब्यालर का ट्यूब लिकेज के कारण यह यूनिट आठ जून से बंद है। इधर कोयला की भी समस्या के कारण यूनिट दो को चालू नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में महाप्रबंधक सनातन सिंह ने बताया कि जबतक पर्याप्त मात्रा में कोयले कि आपूíत नहीं शुरू हो जाती तबतक दोनों यूनिट को एकसाथ चलाना संभव नहीं है। सीसीएल से प्रतिदिन मात्र एक रैक कोयला आ रहा है। जबकि दोनों यूनिट के लिए प्रतिदिन सात हजार मैट्रिक टन कोयला चाहिए।

chat bot
आपका साथी