नाबालिग को शादी का झांसा देने वाला प्रेमी पुलिस गिरफ्त में

फोटो : 11 बीईआर 25- बेरमो के जीएम कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने प्रेमी-युगल को पकड़कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 09:29 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 09:29 PM (IST)
नाबालिग को शादी का झांसा देने वाला प्रेमी पुलिस गिरफ्त में
नाबालिग को शादी का झांसा देने वाला प्रेमी पुलिस गिरफ्त में

फोटो : 11 बीईआर 25- बेरमो के जीएम कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने प्रेमी-युगल को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

संवाद सहयोगी, करगली (बेरमो) : बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी स्थित जीएम कॉलोनी के एक आवास से स्थानीय लोगों ने रविवार एक प्रेमी युगल को पकड़कर बेरमो पुलिस के हवाले कर दिया। युवक पिछरी निवासी गुप्तेश्वर मिश्रा का पुत्र विक्की मिश्रा है। विक्की का प्रेम-प्रसंग जीएम कॉलोनी की नाबालिग किशोरी (16) के साथ चल रहा था। विक्की रविवार को प्रेमिका से मिलने आया था, तभी पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने दोनों को पकड़ लिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी उक्त प्रेमी युगल के परिजनों को दी गई। कॉलोनी के युवकों ने विक्की के साथ मारपीट भी की। बाद में घंटों दोनों परिवारों के बीच समझौते को लेकर वार्ता हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से लगातार कॉलोनी में मंडराता था एवं अपनी मोटरसाईकिल को दूसरी ओर खड़ा कर पीछे के रास्ते से लड़की के घर में घुसता था। बेरमो थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि लकड़ी नाबालिग है। किशोरी के परिजनों के अनुसार युवक ने शादी का झांसा देकर उनकी नाबालिग लड़की से शारीरिक संबंध बनाया। परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी