खेल में हार-जीत नहीं जुनून का होता महत्व

सुरही (बेरमो) नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित ग्रामीण स्टेडियम पिलपिलो में रविवार को 3

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:18 AM (IST)
खेल में हार-जीत नहीं जुनून का होता महत्व
खेल में हार-जीत नहीं जुनून का होता महत्व

सुरही (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित ग्रामीण स्टेडियम पिलपिलो में रविवार को 34वां तारकेश्वर महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला युवा विकास क्लब पिलपिलो बनाम बिरसा क्लब सुभाषनगर के बीच हुआ। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला पिलपिलो की टीम 1-0 से जीत दर्ज कर विजेता बनने में सफल रहा। यहां विजेता टीम को बड़ा कप तथा उपविजेता टीम को छोटा कप देकर बेरमो प्रमुख गिरजा देवी ने देकर सम्मानित किया।

बेरमो प्रमुख गिरजा देवी ने कहा खेलकूद जहां टीम भावना व अनुशासन में रहकर काम करने की प्रेरणा देता है। वहीं लक्ष्य निर्धारित करने को समय के महत्व को बताता है। खेल जोड़ने का काम करता है। खेलकूद में हार जीत नहीं जुनून व जज्बा का महत्व होता है।

यहां जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, मुखिया संघ के बोकारो जिला महासचिव गौरीशंकर महतो, पूर्व सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, भाजपा के फूलचंद किस्कू, सुरेंद्र कुमार, लालचंद महतो, आजसू के नावाडीह प्रखंड संगठन सचिव दीपू अग्रवाल सहित मिश्रीलाल महतो, मनोज महतो, बशारत अंसारी, किशुन हांसदा, सुरेंद्र कुमार, सुंदर महतो, नीलकंठ महतो आदि कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

--------------

महिला प्रदर्शनी मैच में ओडिशा टीम बनी विजेता : फाइनल मुकाबला के बाद बिहार एवं ओडिशा से पहुंची महिला टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। यह प्रदर्शनी मैच देखने क्षेत्र की युवतियां, महिलाओं की बड़ी संख्या में भीड़ थी। प्रदर्शनी मैच में उड़ीसा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही। दोनों महिला टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी