नई कृषि बिल से व्यापारियों की बढ़ेगी मनमानी

जिला संयोजक दीपक गुप्ता ने कहा कि यह बिल केवल मात्र कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का जरिया है। इससे मंडी व्यवस्था खत्म होगी और व्यापारियों की मनमानी बढ़ेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
नई कृषि बिल से व्यापारियों की बढ़ेगी मनमानी
नई कृषि बिल से व्यापारियों की बढ़ेगी मनमानी

बोकारो : आम आदमी पार्टी की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कृषि बिल के विरोध में गुरुवार को धरना दिया गया। इस दौरान जिला संयोजक दीपक गुप्ता ने कहा कि यह बिल केवल मात्र कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का जरिया है। इससे मंडी व्यवस्था खत्म होगी और व्यापारियों की मनमानी बढ़ेगी।

कहा कि यह मोदी सरकार का किसान विरोधी काला कानून है। इस बिल के लागू होने पर कंपनियां किसानों की जमीन पर खेती करेगी व किसान को मजदूर के रुप में कार्य करना पड़ेगा। धरना में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने इस कृषि बिल का विरोध करते हुए इसे भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्रवाई करार दिया। धरना कार्यक्रम के पश्चात पार्टी की ओर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। इसमें किसान विरोधी बिल को पास नहीं करने, किसान संगठनों की आशंकाओं को दूर करने, छोटे व मध्यम किसानों का शोषण बंद करने, एमएसपी निर्धारित करने, सरकारी स्तर पर खरीद की जगह बाजार के निजी व्यवसायियों को फसल खरीद की छूट को खत्म कर पुरानी व्यवस्था बरकरार रखने, विपक्ष के राज्यसभा सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर कुमार राकेश, विधान चंद्र राय, मो. महबूब आलम, शेख शदाबुद्दीन, उत्तम सिंह चौधरी, एसडी शर्मा, शीतांशु कुमार, नीरज शाह, अशोक कुमार, विनय कुमार, संदीप कुमार महतो, संजय कुमार तिवारी, अनिल महतो, लक्ष्मीकांत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी