नावाखाली व आइईएल पूजा मंडप के खोल दिए गए पट

गोमिया के आइईएल एवं करगली बाजार स्थित नावाखली पाड़ा के पूजा मंडप के पट गुरुवार को खुलते ही पूजन व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। वहीं सभी पूजा मंडपों में मां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:43 PM (IST)
नावाखाली व आइईएल पूजा मंडप के खोल दिए गए पट
नावाखाली व आइईएल पूजा मंडप के खोल दिए गए पट

जागरण टीम, बेरमो : गोमिया के आइईएल एवं करगली बाजार स्थित नावाखली पाड़ा के पूजा मंडप के पट गुरुवार को खुलते ही पूजन व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। वहीं, सभी पूजा मंडपों में मां कात्यायनी की पूजा कर बिल्वाभिमंत्रण सह बेलवरण अनुष्ठान किया गया। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप मात्र पांच लोगों को ही एक साथ मंडप में प्रवेश करने दिया गया। लोग मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजन व दर्शन करते दिखे। इससे पहले बिल्वाभिमंत्रण सह बेलवरण अनुष्ठान के लिए नदी से पीतल के कलश में जल भरकर लाया गया।

नावाखाली पाड़ा में अनुष्ठान पुजारी कौशिक चटर्जी व बंधु भट्टाचार्य ने संपन्न कराया। बेलवरण के लिए निकाली गई कलशयात्रा में विधान चक्रवर्ती, आशीष चक्रवर्ती, अभिजीत चक्रवर्ती, गोलू प्रसाद, प्रवीण अग्रवाल, तूहिन भट्टाचार्य, राज मजुमदार, सूरज प्रसाद स्वर्णकार, प्रणव गोस्वामी, राहुल चक्रवर्ती, अमन कुमार, सुजल कुमार, शुभ चक्रवर्ती आदि शामिल थे। यहां पूजा मंडप का पट खोले जाने के दौरान कुमुद भट्टाचार्य, अनाधिक ठाकुर, कौशिक चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। वहीं, अंगवाली ग्राम के मंडपवारी चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के बेलवृक्ष तले मां दुर्गा के आगमन के लिए बिल्वाभिमंत्रण किया गया। बिल्वाभिमंत्रण के लिए विधिवत पूजा की गई। पूजा के सभी विधान आचार्य संतोष चटर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चार कर संपन्न कराया। उनके सहयोगी के रूप में पुजारी रामपद चटर्जी व राजेश चटर्जी ने पूजा में योगदान दिया। मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवव्रत जायसवाल, उपाध्यक्ष सचिन कुमार मिश्रा एवं सचिव संतोष नायक सहित इंद्रमोहन नायक, भोलानाथ डे, सुखदेव मिश्रा, रमेश मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, रिझू मिस्त्री, बलभद्र नायक, दामू मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी