वेबकास्टिग के जरिए चुनाव के हर पहलू पर नजर

बोकारो लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव की लोग लाइव कवरेज भी देख सकेंगे। हाईस्पीड इंटरने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 08:15 AM (IST)
वेबकास्टिग के जरिए चुनाव के हर पहलू पर नजर
वेबकास्टिग के जरिए चुनाव के हर पहलू पर नजर

बोकारो : लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव की लोग लाइव कवरेज भी देख सकेंगे। हाईस्पीड इंटरनेट पर दिखाई देने वाली वेबकास्टिग संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी। 16 दिसंबर को बोकारो विधानसभा के 588 मतदान केंद्रों में से 506 एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 297 में से 75 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिग की जाएगी। वेबकास्टिग के माध्यम से चुनाव आयोग सीधे चुनावी प्रक्रिया पर नजर बनाए रखेगा। इसके अलावा बोकारो विधानसभा क्षेत्र में कुल 60 एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 13 मतदान केंद्रों सहित कुल 73 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान बूथ का रूप दिया जाएगा। बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 5,26,660 एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 2,40,900 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में कुल 5,460 ऐसे मतदाता है जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है तथा 18 से 19 साल की उम्र सीमा के अंतर्गत कुल 14,905 मतदाता निबंधित हैं।

--------

क्या है वेबकास्टिग : वेबकास्टिग हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन पर चलता है। इसके जरिए आप मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर घर बैठे सैकड़ों किलोमीटर दूर किसी भी जगह का लाइव नजारा देख सकते हैं। इसके लिए हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, जबकि कंप्यूटर पर इसको चलाने वाला वीडियो सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए। यह ठीक उसी तरह काम करेगा, जैसे किसी फिल्म को दिखाने के लिए यू-ट्यूब काम करता है।

------

बोकारो विधानसभा एक नजर :

कुल बूथ : 588

मतदान भवन : 194

सेक्टर मजिस्ट्रेट : 57

मॉडल मतदान केंद्र : 60

वेबकास्टिग मतदान केंद्र : 506

-------

चंदनकियारी विधानसभा एक नजर :

कुल बूथ : 297

मतदान भवन : 207

सेक्टर मजिस्ट्रेट : 32

मॉडल मतदान केंद्र : 13

वेबकास्टिग मतदान केंद्र : 75

chat bot
आपका साथी